आदिपुरुष फिल्म के बारे में प्रेम सागर के विवादित बयानों का बवाल




मुंबई, 18 जून 2023: फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के मेकर्स पर मीडिया के माध्यम से आये आरोपों ने विवादों का दौर बढ़ा दिया है। रामायण के माननीय मेकर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने आदिपुरुष के मेकर्स को उनकी फिल्म के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आदिपुरुष में रामायण को गलत तरीके से पेश किया गया है और उसमें कई तथ्यों को बदला गया है।

फिल्म के टीजर और ट्रेलर को देखने के बाद प्रेम सागर ने उसमें श्री राम के लंका दहन वाले सीन पर टिप्पणी की, "आदिपुरुष में रामायण को गलत तरीके से पेश किया गया है। डायरेक्टर ने डायलॉग्स के साथ छेड़छाड़ की है। ओम राउत ने आदिपुरुष से मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स बनाने की कोशिश की है। पापा (रामानंद सागर) ने भी रामायण बनाते समय क्रिएटिव फ्रीडम का इस्तेमाल किया था।

आदिपुरुष द्वितीय दिन बॉक्स ऑफिस इंडिया: प्रभास की फिल्म अपनी बस्ती में बनी रही; शनिवार को 33 करोड़ रुपये की कमाई
प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान के अभिनयित आदिपुरुष, जिसे ओम राउत निर्देशित किया गया है, बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन तक 67 करोड़ रुपये की कुल आय कर चुकी है और रविवार के अंत तक यह 100 करोड़ रुपये से अधिक का नेट कर लेगी।

VIEW MORE

Category News