बिलासपुर। आज से बिलासपुर और हैदराबाद के बीच ट्रायल फ्लाइट की शुरुआत हो रही है. इस रूट पर फ्लाइट का ट्रायल सफल होने के बाद समर शेड्यूल में इसे नियमित किया जा सकता है. फ्लाइट (Bilaspur to Hyderabad Flight) सुबह 9:40 बजे हैदराबाद से रवाना होगी और 11:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. वापसी में 16:30 बजे बिलासपुर से उड़ान भरकर 18:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इस रूट के लिए हैदराबाद से बिलासपुर का किराया 2999 रुपये और बिलासपुर से हैदराबाद का किराया 3956 रुपये तय किया गया है. ट्रायल के सफल होने के बाद समर शेड्यूल में नियमित उड़ान की संभावना है.
Advertise








Most Popular
Top Trending
-
चरित्र शंका में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी पति की अब पूरी जिंदगी जेल में कटेगी
By Newsdesk 17th Mar, 2025