महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय रेल महिला टीम ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन , हिमाचल प्रदेश को हराकर स्वर्ण पदक किया अपने नाम


बिलासपुर। 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय रेल महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत यांत्रिकी विभाग की पाँच महिला खिलाड़ियों, पंकज, मीनू, निकी, गौरव और काजल का विशेष योगदान रहा. टेक्नीशियन-3 पद पर कार्यरत इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, समर्पण और कौशल से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सभी खिलाड़ियों, कोचों, प्रशिक्षकों के साथ सहायक स्टाफ को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल रेलवे परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि देश भर की महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है.

VIEW MORE

Category News