महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने बीते 9 वर्षों में अलग-अलग कार्रवाइयों में जब्त करीबन डेढ़ करोड़ रुपए का गांजा को बुधवार को नष्ट किया. मुढेना के बालाजी पावर प्लांट के बायलर में पुलिस ने 2016 से 2024 तक 33 प्रकरण में जब्त 938.545 किग्रा गांजा को नष्ट किया.