8 नगर निगमों महिला मतदाता करेंगी ‘माननीयों’ की किस्मत का फैसला


 छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में इस बार महिला मतदाताओं को निर्णायक भूमिका हो सकती है. नगरीय निकायों व त्रिस्तरीय पंचायतों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता ज्यादा हैं. नगरीय निकायों में कुल 44,74,269 शहरी मतदाताओं में से 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला व 512 अन्य मतदाता हैं. वहीं, त्रिस्तरीय पंचायतों में कुल 1,58,12,580 ग्रामीण मतदाता हैं, जिनमें 78,20,202 पुरुष, 79,92,184 महिला व 194 अन्य मतदाता हैं. प्रदेश के जिन 10 नगरपालिक निगमों में होना है, उनमें से 8 नगरपालिक निगमों में महिला मतदाता अधिक हैं. केवल कोरबा व चिरमिरी नगरपालिक निगम में ही पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या कम है.


बाकी आठ नगरपालिक निगमों रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव व जगदलपुर में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. प्रदेश के सबसे बड़े नगरपालिक निगम रायपुर में कुल 10,36,079 मतदाताओं में से 5,15,301 पुरुष, 5,20,524 महिला व 254 अन्य मतदाता हैं. इसी तरह कुछ अन्य नगरीय निकायों में भी पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. गौरतलब है कि प्रदेश के 173 नगरीय निकायों में चुनाव होगा, जिनमें 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद् तथा 114 नगर पंचायत व 3201 वार्ड शामिल हैं. इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायतों के जिला पंचायत सदस्य के लिए 433, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 2973, सरपंच पद के लिए 11672 तथा पंच पद के लिए 1,60,180 पदों पर आम निर्वाचन कराया जाना है.

 

रायपुर जिले के 9 निकायों में महिला वोटर अधिक

रायपुर जिले के 11 नगरीय निकायों में भी पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता अधिक हैं. इन निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या 11,68,334 है, जिनमें 5,80,154 पुरुष व 5,87,923 महिला मतदाता हैं. 11 निकायों में से केवल नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा व मंदिरहसौद को छोड़कर शेष 9 निकायों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.

नगर निगमपुरुषमहिलाअन्यकुल
रायपुर515,301520,5242541,036,079
बिलासपुर251,322254,77169506,162
रायगढ़70,38770,44517140,849
अंबिकापुर59,64461,80010121,454
धमतरी34,72738,304273,033
दुर्ग116,032121,89726237,955
राजनांदगांव65,01770,1322135,151
जगदलपुर47,55752,85227100,436
कोरबा133,662133,41823267,103
चिरमिरी27,59426,594054,188

VIEW MORE

Category News