सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त अभियान में 21 जनवरी की सुबह 15 माओवादी मारे गए


 मलकानगिरी/गरियाबंद. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त अभियान में 21 जनवरी की सुबह 15 माओवादी मारे गए हैं. एक गुप्त सूचना के आधार पर ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवानों ने ओडिशा के नुआपड़ा जिले और छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सीमावर्ती इलाकों में अंतरराज्यीय अभियान चलाया. यह हमला 19 जनवरी को किया गया. दोनों ओर से गोलीबारी अभी भी जारी है.

सोमवार को दो महिला माओवादियों से मुठभेड़ हुई. मंगलवार की सुबह 13 और माओवादियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और 1 एसएलआर समेत आईईडी बरामद किए. एसओजी बलों ने कहा है कि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है.

VIEW MORE

Category News