पंजाब का हिस्सा बनते ही यानसेन ने श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में गेंद से जमकर कहर बरपाते हुए 7 विकेट चटकाए


साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को जैन्सन को आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सात करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। पंजाब का हिस्सा बनते ही यानसेन ने श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में गेंद से जमकर कहर बरपाते हुए 7 विकेट चटकाए। जैन्सन के इस शानदार प्रदर्शन के चलते पहली पारी में श्रीलंका की टीम 42 रन पर ऑलआउट हो गई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह श्रीलंका क्रिकेट टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है।

बता दें कि श्रीलंका की पहली पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जैन्सन ने पूरी टीम को एक तरह से घुटनों पर ला दिया था। इस दौरान उन्होंने 6.5 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 7 विकेट झटके। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की तरफ से यह किसी भी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन रहा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एम.डी. लांगे के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2011 में डरबन में श्रीलंका के खिलाफ 81 रन देकर 7 विकेट लिए थे। इसके अलावा टेस्ट में यह जैन्सन के करियर की अब तक की बेस्ट गेंदबाजी भी रही।

देखें VIDEO

श्रीलंका के खिलाफ सबसे सफल साउथ अफ्रीकी गेंदबाज

  • 9/129 – केशव महाराज, कोलंबो, 2018
  • 7/13 – मार्को जैन्सन, डरबन, 2024
  • 7/81 – एम.डी. लांगे, डरबन, 2011

पंजाब किंग्स ने शेयर की पोस्ट

मार्को जैन्सन के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स ने भी उनकी हौसला अफजाई करते हुए एक पोस्ट साझा किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ” ???????????????? ???????? ???????????????? ???????????????????? ???????????? ????????????????! ???? Big Jansen making a ???????????????? against’


83 गेंदों पर आउट हुई श्रीलंकाई टीम

गौरतलब है कि श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 83 गेंदों में ऑलआउट हो गई, जो किसी टीम द्वारा सबसे कम गेंदों पर आउट होने का दूसरा रिकॉर्ड है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम 1924 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 75 गेंदों में 30 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

मार्को जानसेन का IPL करियर

6 फुट 10 इंच लंबे मार्को जैन्सन आईपीएल करियर में 21 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि बल्ले से जैन्सन इस लीग में खास करिश्मा नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने 13 पारियों में महज 66 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल लेवल पर जेनसन के नाम 101 विकेट दर्ज हैं।

VIEW MORE

Category News