फर्जी ग्रामसभा ,शंका के घेरे मे आयोग सचिव
हसदेव में कोल परियोजना को लेकर विवाद गरमाया हुआ है. स्थानीय लोग और आदिवासी लंबे वक्त से हसदेव को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. जबकी हसदेव को बचाने के बजाए सियासी पार्टियां इसे मुद्दा बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. जो भी पार्टी विपक्ष में रहती है वो सत्ता पक्ष को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश करती है. सर्व आदिवासी समाज ,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन और आदिवासी छात्रों ने अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष से मुलाकात कर फर्जी ग्रामसभा की जाँच रिपोर्ट और अनुशंसा तत्काल जारी करने की मांग की । ये लोग सरकार की मंशा पर लगातार सवाल उठाया रहें है । घेरे मे अनुसूचित जनजाति आयोग के सचिव भी है । जो आयोग द्वारा प्रस्तुत जाँच रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने मे टाल मटोल कर रहा है ।
हरियाणा मे 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी , जम्मू मे किसी को बहुमत नहीं
By Admin
6th Oct, 2024
Advertise






Most Popular
Top Trending
-
ग्राम गेरसा में बकरी चुराने घर घुसे आरोपियों ने युवक रैदु नागवंशी की टांगी से हत्या कर दी
By Newsdesk 9th May, 2025