Cg psc परिणाम पर घमासान,भाजपा ने भरी हुँकार


See Video : 

  छत्तीसगढ़ की मौजूदा सियासत चुनावी संग्राम के इर्द-गिर्द घुमने लगी है।राजनैतिक पार्टियों का एक दूसरे के उपर वार पलटवार जारी है। भाजपा उन मुद्दों पर भूपेश सरकार को घेर रही है। जिनके जरिए उसे सत्ता में वापसी की संभावनाएं नजर आ रही हैं। तो वहीं कांग्रेस भी उस पर पलटवार कर रही है। ऐसे में दोनों ही ओर से सियासी जंग में खुद को मजबूत और विरोधी को चारो खाने चित्त करने की आजमाइश हो रही है।सियासी संग्राम में मुद्दों की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा और उसके संगठन लगातार कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। भाजयुमो  ने प्रतियोगी परीक्षा के नतीजे को लेकर हंगामेदार प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदेश के दिग्गज BJP नेता सहित राष्ट्रीय नेता भी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ में BJYM बीते कुछ समय से एग्रेसिव मोड में दिख रहा हैं।BJYM ने PSC परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.. और BJP के दिग्गज नेताओं के साथ CM हाउस घेराव की कोशिश की। आंदोलन में PSC परीक्षा में प्रभावित हुए स्टूडेंट भी शामिल हुए। इस दौरान BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी मौजूद रहे। प्रदर्शन हंगामेदार रहा, कई लोग घायल भी हुए। कई बड़े नेताओं की गिरफ्तारी भी की गई, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। घेराव से पहले सभा भी हुई और भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला गया।सप्रे स्कूल के पास आयोजित सभा में भाजपा के तमाम बड़े नेता मंच पर दिखें। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, नारायण चंदेल, तेजस्वी सूर्या, समेत बीजेपी कई बड़े नेता शामिल रहे। मंच से छत्तीसगढ़ सरकार और CGPSC पर जमकर सवाल उठाया गया है। तेजस्वी सूर्या ने कहा, 2023 में अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो CG-PSC भर्ती की CBI जांच कराएंगे। डॉ रमन सिंह ने मंच से कहा, कांग्रेस इन युवाओं को देख ले जो चिलचिलाती धूप में जमा हुए हैं। यह परिवर्तन का बड़ा संदेश है।कार्यक्रम को नारायण चंदेल और बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम और रवि भगत आदि नेताओं ने भी संबोधित किया. सोमवार को उमस काफी थी, इसके बावजूद हजारो की संख्या में भाजमूयो कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के घेराव के दौरान बैरीकेड तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. 

VIEW MORE

Category News