CII-YI युवा उत्सव 3.0 का सफल आयोजन


रायपुर : राइजनिंग  भारत 2047 की थीम पर की और यंग इंडियंस ने पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में युवा उत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री विष्णु देव सहायक की उपस्थिति में आयोजित हुआ जिसमें छात्रों उद्यमियों और सोशल मीडिया प्रभावित होने भाग लिया कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को उद्यमिता नेतृत्व और राष्ट्रीय विकास के विषय पर जानकारी और प्रेरणा प्रदान करना था. 

 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने उद्घाटन भाषण में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा उन्हें नौकरी खोजने के बजाय नौकरी देने वाला बनने का संकल्प लेना चाहिए उनके प्रेरक विचारों ने पूरे दिन की गतिविधियों को एक सशक्त दिशा दे दी जो नवाचार नेतृत्व और 2047 तक के भारत के विषय पर केंद्र था 
 कार्यक्रम की शुरुआत में की छत्तीसगढ़ राज्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंकज शारदा ने स्वागत भाषण दिया इसके बाद यंग इंडियन रायपुर चैप्टर की अध्यक्ष अनुज भंडारी ने कार्यक्रम की थीम राजनीतिक भारत 2047 को प्रस्तुत किया जिसमें युवाओं की भूमिका पर जोर दिया गया । 


 स्थानीय जेड वैश्विक प्रभाव विषय पर एक विशेष पैनल चर्चा आयोजित की गई जिसका संचालन गौरव अग्रवाल ने किया.छात्रों को सोशल मीडिया को करियर के रूप में अपने को प्रेरित किया कार्यक्रम के दौरान हास्य कलाकार विवेक सतनामी ने अपने स्टैंड अप कॉमेडी से दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया.

VIEW MORE

Category News