राजस्थान के कई जिलों में बिपरजॉय का कहर


SCG News Raipur Cyclon : तूफान बिपरजॉय के असर से पिछले २४ घंटों से लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में राजस्थान के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.जिसकी वजह से जालोर जिले के सांचौर में शनिवार रात को सुरवा बांध का एक हिस्सा टूटने के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है.बाड़मेर और सिरोही में पिछले ३६ घंटे से हो रही बारिश से शहरों में पानी का सैलाब उमड़ता नजर आया. जालोर, सिरोही और बाड़मेर में रविवार सुबह भी बारिश का सिलसिला जारी रहा.जालौर के अलावा सिरोही और बाड़मेर में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. यहां कई इलाकों में बाढ़ आ गई, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने लोगों का रेस्क्यू किया.कई निचली बस्तियों में जल-जमाव हो गया है, लेकिन अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जोधपुर के महामंदिर रोड, परकोटा सिटी रोड और सोजतीगेट रोड पर कई फीट पानी जमा है.

VIEW MORE

Category News