अजित पवार ने फिर की मोदी की तारीफ


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में हुए हालिया बदलावों के बाद पार्टी नेता अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर तारीफ की है. हुआ यूं कि 16 जून को महाराष्ट्र के जलगांव में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि मोदी जी के पास करिश्मा है, जैसा इंदिरा गांधी और नेहरू का था. राजनीति में कोई नेता अपने प्रतिद्वंद्वियों की तारीफ कम ही करते हैं. अजित पवार फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर पिछले कई दिनों से काफी अटकलें चल रही हैं. 
पिछले हफ्ते NCP में हुए संगठनात्मक बदलावों में अजित पवार को कोई नई जिम्मेदारी नहीं मिली. शरद पवार ने अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करदिया।16 जून को जलगांव में NCP का एक कार्यक्रम था. वहां शरद पवार के साथ अजित भी पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मोदी साहब के काम की वजह से ही देश में भाजपा आई है.वैसे अजित पवार ने इस तरह का बयान पहली बार नहीं दिया है. कुछ समय पहले अप्रैल महीने में मराठी अखबार सकाल को दिए इंटरव्यू में अजित ने कहा था कि पीएम मोदी ने देश का भरोसा जीता है, अपने भाषणों के जरिये उन्होंने लोगों को प्रभावित किया है. इसी इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पार्टी के स्टैंड पर ही सवाल खड़े किए थे. उनसे जब पूछा गया कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद क्या वे सीएम पद के लिए दावा करेंगे. इस पर अजित पवार ने जवाब दिया कि 2024 क्यों, वे अभी मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं.

VIEW MORE

Category News