रायपुर : राम कथा की महिमा और उसका गायन मानव समाज ही नहीं बल्कि समस्त प्राणी जगत के कल्याण का कारक है अगर यही राम कथा एक न्यायाधीश के द्वारा बोली जाए तो यह एक दुर्लभ संयोग हो जाता है. ऐसी एक शख्सियत है अरुण सिंह जो की पूर्व जिला और सत्र न्यायाधीश रह चुके हैं। देश के कोने कोने में अरुण जी संगीतमय राम कथा के लिए जाने जाते हैं । न्यायाधीश के पद पर रहते हुए भी उन्होंने अपनी सनातनी परंपरा के अनुरूप राम कथा के प्रसार में संलग्न रहे उन्होंने अपनी अवकाश का एक एक पल राम कथा में लगा दिया और रामराजा सरकार के मंदिर के उन्नयन में भी उनकी एक महिती भूमिका रही है. रायपुर में रविवार 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी के सभागार में साढे तीन बजे से शाम 7:30 बजे तक अरुण जी के द्वारा राम कथा का गायन होगा. इस कार्यक्रम में राम राजा सरकार मंदिर ओरछा के कलाकारों के साथ वाराणसी एवं छतरपुर के विशिष्ट भजन गायको की शुभ मधुर प्रस्तुतियां भी होगी. पर्यावरण ऊर्जा टाइम के संयोजन में सर्व सनातन समाज के प्रतिनिधियों संस्थाओं का यह संयुक्त आयोजन है जिसमें सभी समाज के संगठन सामाजिक समरसता एवं सनातन परंपरा के प्रसार हेतु एकजुट प्रयास कर रहे हैं.