जशपुरनगर :- जिले के कुनकुरी में नर्सिंग कालेज की प्राचार्य द्वारा हिंदू छात्रा पर धर्मातंरण के लिए दबाव बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से गुरूवार को कुनकुरी में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। कुनकुरी में आयोजित पत्रवार्ता में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने बताया कि कुनकुरी के सलियाटोली से रैली दोपहर 12 बजे रवाना होगी। उन्होनें बताया कि इस रैली में पूरे जिले से हजारों की संख्या में सनातन समाज के लोग जुटेगें। रैली सलियाटोली के नर्सरी से रवाना हो कर जय स्तंभ चौक पहुंचेगी। यहां विवादित संस्था की मान्यता रद्द कर,छात्रा को प्रलोभन देकर मतांतरण के लिए दबाव बनाने वाली नर्सिंग कालेज की प्राचार्य विंसी जोसेफ को तत्काल गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा जाएगा। आंदालन का समापन कुनकुरी के बाजारडांड़ में स्थित दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा के पास होगा। जूदेव ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आचार्य राकेश पहुंच रहे हैं। मिडिया के सवालों का जवाब देते हुए विजय आदित्य ने कहा कि मतांतरण का यह मामला बेहद गंभीर है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच कमेटी का गठन कर मामले की जांच की कार्रवाई की है। लेकिन सनातन धर्म के लोग यह जानना चाहते है कि आखिर जांच रिपोर्ट में क्या आया है?और इस पर क्या कार्रवाई की जा रही है। उन्होनें कहा कि मतांतरण में जुटे हुए सभी संस्थाओं की गहनता जांच कर उनके विरूद्व कार्रवाई होना चाहिए।

विहिप और बजरंगदल कुनकुरी में कल करेगी प्रदर्शन, नर्सिंग कालेज में धर्मातंरण मामले ने पकड़ा तूल, प्राचार्य की गिरफ्तारी व मान्यता रद्द करने की मांग
By Newsdesk
09/04/2025
36 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद लापता मछुआरे सोमन निसाद का शव तैरते हुआ मिला
By User
3rd May, 2025
शादी समारोह में शामिल होने आई नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया
By User
3rd May, 2025
Advertise






Most Popular
Top Trending
-
युवाओं को रील बनाकर सोशल मीडिया में डालने की सनक सवार, जान जोखिम के बावजूद डेम पर चढ़ाई बाइक
By Newsdesk 3rd May, 2025 -
36 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद लापता मछुआरे सोमन निसाद का शव तैरते हुआ मिला
By Newsdesk 3rd May, 2025 -
एक वर्दीधारी नक्सली ढेर, मौके से SLR और अन्य सामान बरामद
By Newsdesk 3rd May, 2025