साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित योग दिवस समारोह में संस्था "युवा" के शत प्रतिशत सदस्यों ने अपनी भागीदारी की


आज छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित योग दिवस समारोह में संस्था "युवा" के शत प्रतिशत सदस्यों ने अपनी भागीदारी की। 

इस कार्यक्रम में युवा के सदस्यों, उनके परिजन के अलावा माननीय शिक्षकगण भी मौजूद थे।

समारोह में औपचारिक कार्यक्रम के उपरांत संस्था के सदस्यों ने उपस्थित जसमूह के समक्ष योग के अलग अलग आसनों को कर के दिखाया और साथ ही प्रत्येक आसन के द्वारा हमारे शरीर और मन को होने वाले लाभों के बारे में बताया।

इसके अलावा समारोह में उपस्थित जनसमूह की युवा सदस्यों के प्रति जिज्ञासा को देखते हुए युवा के संस्थापक श्री एम राजीव ने बताया कि विगत 24 वर्षों से युवा संस्था के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों के साधनहीन छात्र संस्था से जुड़कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग द्वारा केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में अधिकारी के पद पर पदस्थ हो रहे हैं।

आज के कार्यक्रम में युवा के सदस्यों के भागदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक इंतजाम करने हेतु युवा की सचिव सुश्री पल्लवी वर्मा ने युवा की ही वरिष्ठ सदस्य और समाज कल्याण विभाग में उप निदेशक के पद पर पदस्थ सुश्री किरण खरे के प्रति आभार व्यक्त किया।

VIEW MORE

Category News