रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (सीएसआईडीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के पदभार ग्रहण और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में चार इण्डस्ट्रियल क्लस्टर की स्थापना की घोषणा की. इनमें से दो राजनांदगांव जिले के घुमना तहसील में और दो नवा रायपुर में स्थापित होंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने उद्बोधन में सीएसआईडीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें संगठन और उद्योग जगत का लंबा अनुभव है. उनके नेतृत्व में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग मजबूत होगा. उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने नेतृत्व में विभाग के सभी अधिकारियों ने मेहनत से उद्योगपतियों से सलाह-मशविरा कर नई उद्योग नीति लाए हैं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और रायपुर में उद्योग नीति को बताया, जिसे उद्योगपतियों ने पसंद किया है. जिसका परिणाम है कि कुछ महीने में लांच करते हुए साढ़े चार लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है. पिछले दिनों नवा रायपुर में सेमी कंडक्टर चिप्स उद्योग का भूमिपूजन किया है. दिसंबर महीने में कंपनी के मालिक से मुलाकात हुई थी, और अप्रैल में हमारे विभाग ने उद्योग स्थापित करने के लिए उनको सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी. साढ़े चार लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, आने वाले दिनों में उद्योग स्थापित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. छत्तीसगढ़ में उद्योगों के लिए अच्छा वातारण है. बिजली पानी सब कुछ है.राजीव अग्रवाल के पदभार करने ने अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि औद्योगिक पार्क की स्थापना करते हुए बताया कि राजनांदगांव के पटेवा ग्राम, तहसील घुमका 322 एकड़ में 350 करोड़ की लागत से इलेट्रॉनिक मेनेफैक्चरिंग क्लस्टर 2.0 की स्थापना होगी. इसी तरह घुमका तहसील के ही ग्राम बीजेतला स्पेश मेनुफैक्चरिंग क्लस्टर 50 एकड़ में 25 करोड़ की लागत से स्थापना होगी. रेडीमेड गारमेंट पार्क की नया रायपुर अटल नगर में 20 एकड़ में 30 करोड़ की लागत से स्थापना होगी. इसी तरह नया रायपुर में 30 एकड़ में 40 करोड़ की लागत से फर्नीचर क्लस्टर की स्थापना होगी.इस अवसर पर सीएसआईडीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया की अवधारणा को सफल बनाने के लिए पूरे देश में छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति सबसे ज्यादा सफल रही है. मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रदेशों से उद्योगपतियों से मुलाकात की है. छत्तीसगढ़ ने साढ़े चार लाख से अधिक एमओयू ने किया है. सेमीकंडक्टर यूनिट का भी भूमिपूजन हुआ है. अब छत्तीसगढ़ अलग वैश्विक पहचान बनाएगा. मुझे जो दायित्व सौंपा है, उसे पूरी निष्ठा से निभाउंगा.इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजीव अग्रवाल को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है. इस दौरान देश-दुनिया में छत्तीसगढ़ की पहचान बनाने में हम सफल हुए हैं. आने वाले समय में हिन्दुस्तान दुनिया के तीन सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में खड़ा रहेगा. राजीव अग्रवाल को संगठन और उद्योग का व्यापक अनुभव है. एक सुलझा हुआ व्यक्ति, जो छत्तीसगढ़ उद्योग जगत की सारी अच्छाई और कठिनाई को जानता है, मैं उम्मीद करता हूं छत्तीसगढ़ तेजी से विकास करेगा. 2047 तक छत्तीसगढ़ हिन्दुस्तान के तीन प्रमुख राज्यों में खड़ा होगा.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक सहित भाजपा के तमाम नेता और उद्योग जगत से जुड़े लोग मौजूद थे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने CSIDC अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के पदभार ग्रहण समारोह में की घोषणा…
By Newsdesk
16/04/2025
झारखंडी खनन माफिया का दुस्साहस, आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर हुई मौत…
By User
12th May, 2025
कांग्रेस कार्यकर्ता को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत
By User
12th May, 2025
समायोजन के फैसले से खुशी की लहर, बी.एड. सहायक शिक्षकों ने निकाली आभार रैली
By User
12th May, 2025
खरोरा सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया
By User
12th May, 2025
कुर्सी पर मिला PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की शव, जांच में जुटी पुलिस
By User
12th May, 2025
Advertise






Most Popular
Top Trending
-
सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय सद्भावना पर हुआ मंथन
By Admin 13th May, 2025 -
राजीव युवा मितान क्लब में बेहतर काम करने वाले 5 क्लबो को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
By Newsdesk 2nd Sep, 2023 -
मेकाहारा में 325 करोड़ की लागत से बनेगा 7 मंजिला 700 बिस्तर का अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
By Newsdesk 25th Aug, 2023