बिलासपुर. नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव
आकर फांसी लगा ली. उसने पहले फांसी का फंदा तैयार किया। फिर उस पर झूल गया।
वीडियो वायरल होने के बाद परिजन को इसकी सूचना मिली। दुर्ग जिले के रहने
वाले इस छात्र की लाश सरकंडा क्षेत्र के चिल्हाटी में मिली है। आत्महत्या
की वजह अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। दरअसल, शुक्रवार को दोपहर के बाद इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड का वीडियो
वायरल हुआ। जांच करने पर पता चला कि छात्र कुम्हारी के जंजगिरी गांव का
रहने वाला 17 वर्षीय प्रेक्षा साहू है। वह 15 अप्रैल को कबड्डी खेलने जाने
की बात कहकर घर से निकला था। तीन दिनों तक वह घर नहीं पहुंचा। माता-पिता की
चिंता बढ़ी तो शुक्रवार से उसकी तलाश शुरू की। परिजन उसके दोस्तों से पूछताछ कर रहे थे कि अचानक एक दोस्त ने साढ़े 12 बजे
इंस्टाग्राम लाइव वीडियो परिजन को दिखाया। परिजन दुर्ग के कुम्हारी थाना
पहुंचे, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया तो 17 अप्रैल को उसका लास्ट लोकेशन
बिलासपुर के तोरवा-सरकंडा क्षेत्र में मिला। छात्र के पिता व परिजन पुलिस
के साथ मृतक की तलाश कर रहे थे। आज सुबह उसकी लाश सरकंडा इलाके के चिल्हाटी
में मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या
की वजह जानने जांच में जुटी है।

36 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद लापता मछुआरे सोमन निसाद का शव तैरते हुआ मिला
By User
3rd May, 2025
शादी समारोह में शामिल होने आई नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया
By User
3rd May, 2025
Advertise






Most Popular
Top Trending
-
युवाओं को रील बनाकर सोशल मीडिया में डालने की सनक सवार, जान जोखिम के बावजूद डेम पर चढ़ाई बाइक
By Newsdesk 3rd May, 2025 -
36 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद लापता मछुआरे सोमन निसाद का शव तैरते हुआ मिला
By Newsdesk 3rd May, 2025 -
एक वर्दीधारी नक्सली ढेर, मौके से SLR और अन्य सामान बरामद
By Newsdesk 3rd May, 2025