स्वाइन फ्लू का बढ़ा खतरा, प्रदेश में कुल 14 नए मामले आए सामने...


रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों से 14 नए स्वाइन फ्लू मरीज मिले हैं. इनमें रायपुर से 10, बीजापुर से 2, धमतरी और महासमुंद-सारंगढ़ से एक-एक मरीज शामिल हैं. अब तक 438 मरीज स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिलासपुर क्षेत्र स्वाइन फ्लू का हॉट स्पॉट बन चुका है, जहां अब तक 108 मरीजों की पहचान की जा चुकी है. इसके बाद सर्वाधिक मामले रायपुर में 85, दुर्ग में 26, जांजगीर में 20, और कोरबा में 26 मरीजों के दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से स्वाइन फ्लू के प्रति सतर्कता बरतने और सावधानीपूर्वक स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

VIEW MORE

Category News