रायपुर. रायपुर में 17 और 18 जनवरी को पानी सप्लाई नहीं होगी. 1 लाख से अधिक घरों में पानी नहीं आएगा. दरअसल राइजिंग मेन लाइन (पाइपलाइन) में खराबी आई है. तेलीबांधा चौक टनल क्रॉसिंग के अंदर की पाइपलाइन में लीकेज हो गई है. इसके चलते दो दिन तक घरों में पानी सप्लाई नहीं होगी. पाइपलाइन की मरम्मत का काम 17 जनवरी को दिनभर चलेगा. इसकी वजह से 17 जनवरी की शाम और 18 जनवरी की सुबह पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी. 17 की सुबह तक पानी की पूरी सप्लाई नगर निगम करेगा. अधिकारियों ने मरम्मत में करीब 12 घंटे का वक्त लगने की बात कही है.नगर पालिक निगम के अफसरों के मुताबिक, मोवा-सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की राइजिंग मेन पाइप लाइन में लीकेज आ गई है. नगर निगम के जल विभाग की टीम इस लीकेज की मरम्मत करेगी. इसकी वजह से अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी और जोरा की पानी टंकी में पानी नहीं आएगा. ये पानी टंकियां 1 लाख से अधिक घरों में पानी पहुंचाती है.

इस्तीफा वापस लेने के बावजूद 5 पार्षद अपनी मांगों पर अड़े, तीसरे विकल्प की चर्चा तेज
By User
9th May, 2025
Advertise






Most Popular
Top Trending
-
राष्ट्रभक्ति या टीआरपी का खेल
By Admin 10th May, 2025