दिशा पटानी इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. बैकफ्लिप में महारत हासिल करने से लेकर कार्टव्हील तक, फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने टफ वर्कआउट के लिए भी जानी जाती हैं और अक्सर फैंस को अपने वर्कआउट सेशन की झलक दिखाती रहती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वो अपनी परफेक्ट फिगर को मेंटेन करने के लिए क्या- क्या करती हैं और कैसे बनाए रखती हैं? आइए दिशा पटानी के वर्कआउट रूटीन को डिकोड करें. एक इंटरव्यू में दिशा पटानी ने बताया, जिम में मैं वेट ट्रेनिंग करती हूं क्योंकि मुझे टफ रहना बहुत पसंद है और जिस तरह की मैं वेट ट्रेनिंग करती हूं वो बहुत अलग है. स्ट्रेंथ ट्रेनिंग दिशा के वर्कआउट रूटीन का एक खास हिस्सा है. एक्ट्रेस डेडलिफ्ट और हिप थ्रस्ट भी करती हैं. वो हफ्ते में 6 दिन वेट ट्रेनिंग करती और 60 से 90 मिनट का सेशन चलता है. दिशा पटानी की फिटनेस और वर्कआउट में कार्डियो भी शामिल है. वो साइकिल चलाना या दौड़ने में समय बिताती हैं.
डिनर: रात के खाने के लिए फिर से प्रोटीन और कार्ब्स खाती हैं. वो कई सालों से अपने डिनर के लिए एक अगल नुस्खे का पालन करती हैं. रविवार का दिन दिशा के लिए चीट डे वाला दिन होता है. इसलिए वो चॉकलेट या मीठा और डेसर्ट खाना पसंद करती हैं.