निवेश का हॉटस्पॉट बना छत्तीसगढ़, Pahalgam Terrorist Attack में मारे गए कारोबारी दिनेश का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, किसानों ने SDO को बनाया बंधक, छात्रा से बलात्कार के आरोपी शिक्षक की सेवा समाप्त, नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन…


रायपुर। छत्तीसगढ़ तेजी से देश के निवेश मानचित्र पर एक हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है. मुंबई में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से देश-विदेश के उद्योग जगत के दिग्गजों ने मुलाकात की और राज्य में वस्त्र, पर्यटन, स्वास्थ्य और इस्पात जैसे क्षेत्रों में निवेश की गहरी रुचि दिखाई. इस उच्चस्तरीय बैठक में साइज़ अप, आईएनबीडी टेक्स, स्विफ्ट मर्चेंडाइज, शाल्बी हॉस्पिटल, ललन ग्रुप, अरैया ग्रुप, प्राइड होटल्स और ग्रीनटेक सोल्युशंस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के समता कॉलोनी निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर आज देर शाम रायपुर पहुंचा. एयरपोर्ट पर कारोबारी दिनेश को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिसमें उनके परिजन, रिश्तेदार, नेता और शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हैं.

राजिम। नहर से पानी नहीं मिलने पर रबी फसल बर्बाद होने के कगार पर है. पानी छोड़ने की मांग को लेकर फिंगेश्वर क्षेत्र के किसान 5 घंटे से ज्यादा समय से ग्राम बेलर में सिंचाई विभाग के सामने धरने पर बैठे हैं. इस दौरान किसानों ने SDO को बंधक भी बना लिया है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में नाबालिग स्कूली छात्रा से हैवानियत करने वाले आरोपी शिक्षक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. मामला संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक किशोर दिनकर की सेवा समाप्त कर दी है. इस संबंध में आदेश भी जारी किया है.

जगदलपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह से करीब 5 हजार से अधिक की संख्या में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने माओवादी संगठन के बटालियन नंबर-1 के नक्सलियों को घेर रखा है. लगातार दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. यह मुठभेड़ कांकेर पुजारी और गलगम की पहाड़ी पर जारी है.

VIEW MORE

Category News