नक्सलियों के लगाए प्रेशर बम की चपेट में आने से ग्रामीण हुआ घायल..


दंतेवाड़ा। नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से 39 वर्षीय ग्रामीण घायल हो गया. प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 

थाना बारसूर क्षेत्रांतर्गत 26 जून की मध्य रात्रि ग्राम गुफा एवं ताड़ेलवाया सीमा के पास नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में जुरु राम कतलामी पिता स्व रूपाराम कतलामी निवासी ग्राम गुफापारा मंगनार थाना बारसूर घायल हो गया. विस्फोट से ग्रामीण की बहन सुनीता कतलामी (25 वर्ष) के चेहरे पर भी हल्की चोटें आई है.


ग्रामीण अपने छोटी मां के कफन दफन कर ग्राम सालेपाल से वापस अपने गांव गुफापारा मंगनार जाने के दौरान विस्फोट होने से घायल हुआ है. घायल पुरुष व महिला को बारसूर में प्राथमिक उपचार के बाद दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया है. 

VIEW MORE

Category News