नर्मदांचल राठौर क्षत्रिय समाज को भूमि आवंटित किए जाने पर पदाधिकारियों ने कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया


 एससीजी न्युज  गौरेला पेण्ड्रा मरवाही,,,,,नर्मदांचल राठौर क्षत्रिय समाज कल्याण समिति जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ग्राम सेमरा में भूमि आवंटित किए जाने के बाद समाज के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया। 


बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिला प्रवास में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाज के पदाधिकारियों ने सामाजिक भवन के लिए भूमि आवंटन एवं आर्थिक सहयोग किए जाने की मांग की गई थी। उस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने आवेदन करने वाले सभी समाज को भूमि आवंटित करने का निर्देश कलेक्टर को दिया था। उसके बाद नर्मदांचल राठौर क्षत्रिय समाज जिला गौरेला पेण्ड्रा को ग्राम सेमरा पटवारी हल्का नंबर 21 में खसरा नंबर 121/1 में 6534 वर्ग फीट जमीन आवंटित की गई है। 
आवंटित भूमि का शासन के नियमानुसार निर्धारित समय अवधि में प्रीमियम तथा वार्षिक भू भटक राशि जमा किए जाने का निर्देश राठौर समाज को दिया गया है। भूमि आवंटन होने से राठौर क्षत्रिय समाज ने हर्ष व्यक्त किया है। समाज के पदाधिकारी व जनपद पंचायत पेण्ड्रा के उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर, मोटेलाल राठौर, देव शरण गोलू राठौर, अवध राम राठौर, तुलसीराम राठौर, सरजू प्रसाद राठौर, छत्रपाल सिंह राठौर, रतन सिंह राठौर, महेंद्र सिंह राठौर, रामजी राठौर, विनय प्रताप राठौर, पुने राठौर, संतोष राठौर, नारायण सिंह राठौर, बसंत लाल राठौर इत्यादि ने जिला कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

VIEW MORE

Category News