एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और भूमि पेडनेकर (Bhumi
Pednekar) की अपकमिंग सीरीज ‘द रॉयल्स’ (The Royals) की रिलीज डेट अनाउंस
कर दी है. इस सीरीज में दोनों रोमांस करते नजर आएंगें. सीरीज का टीजर इस
साल की शुरुआत में रिलीज कर दिया गया था. पहली बार ये फ्रेश जोड़ी पर्दे पर
नजर आने वाली है. मेकर्स ने दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ ‘द रॉयल्स’ (The Royals)
का नया पोस्टर भी जारी कर दिया है. साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी
है. ये वेब सीरीज ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 मई को रिलीज
होगा. नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पोस्ट शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, “एक
जिद्दी राजकुमार एक गर्लबॉस आमकुमारी से मिलता है. रॉयल मेस, या रॉयल लव
स्टोरी? 9 मई को आने वाली फिल्म ‘द रॉयल्स’ को केवल नेटफ्लिक्स पर देखें.”बता दें कि प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित, नेहा वीना
शर्मा द्वारा लिखित और प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले निर्मित बनी
‘द रॉयल्स’ (The Royals) में ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और भूमि पेडनेकर
(Bhumi Pednekar) के अलावा साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद
सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा,
लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी भी हैं.

एक्टर ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग सीरीज ‘द रॉयल्स’ की रिलीज डेट अनाउंस
By Newsdesk
18/04/2025
हाल ही में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने लग्जरी कार Range Rover SUVs खरीद लिया
By User
16th Apr, 2025
आमिर खान फैंस से जुड़े रहने के लिए अपना यूट्यूब चैनल ‘आमिर खान टॉकीज’ लांच किये
By User
27th Mar, 2025
Advertise






Most Popular
Top Trending
-
युवाओं को रील बनाकर सोशल मीडिया में डालने की सनक सवार, जान जोखिम के बावजूद डेम पर चढ़ाई बाइक
By Newsdesk 3rd May, 2025