नरेन्द्र पाण्डेय : रायपुर दक्षिण का उपचुनाव पूरे शबाब पर है। बुधवार 13 नवंबर को मतदान होगा। आज सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। रविवार को कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने विधानसभा के सभी 19 वार्डों में पूरा जोर लगा दिया। ताबड़तोड़ कई रैलियां कीं। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक हर गली-मोहल्ले में महिलाएं और बच्चे हाथ में झंडा, बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए चलते दिखाई दिए।
रायपुर दक्षिण का उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय है और कांग्रेस के लिए यह विधानसभा हारने के बाद खोया हुआ सम्मान पाने का। इसलिए हर मोहल्ले, गलियों, बस्तियों, सड़कों पर रैली-जुलूस, डीजे पर थिरकते लोक कलाकार और घरों के ऊपर बैनर और झंडे-पोस्टर नजर आ रहे हैं। दिन में प्रत्याशी और नेता लोगों से मिल रहे हैं। डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। शाम होते ही रात्री 10 -11 बजे तक अलग-अलग मोहल्लों में वार्ड पार्षदों की बैठकें चल रही है।
उपचुनाव के लिए वैसे तो 30 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों में ही है। भाजपा के लिए सुनील सोनी के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल खड़े नजर आ रहे हैं। यानी एक रथ में दो रथी है तो कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के साथ 11 पार्षदों की टीम है। बता दे कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 19 वार्ड हैं। जिनमें 11 पार्षद कांग्रेस के और भाजपा के 8 पार्षदो के साथ मैदान में हैं। देखना होगा कि कितने पार्षद अपने-अपने वार्ड से अपने नेता को लीड दिलाने में कामयाब होते है. चर्चाये तो है बृजमोहन-सुनील सोनी की जोड़ी को आकाश शर्मा टक्कर दे रहे है ।
आज भाजपा का रोड शो है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रोड शो में सबसे आगे रथ में रहेंगे। पूर्व सांसद व राज्यपाल रहे रमेश बैस भी चुनावी एक्शन में दिखेंगे। वे राजधानी की सड़कों पर भाजपा के लिए वोट अपील करते दिखेंगे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल और किरण सिंहदेव भी दिखेंगे।महंत का डोर टू डोर आज सोमवार को कांग्रेस का रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार अभियान चलेगा। नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत वार्डों में प्रचार करेंगे। वे शहीद पंकज विक्रम वार्ड और भक्त माता कर्मा वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।