हर उम्र की हिंदू महिलाओं के साथ बांग्लादेश में हो रहा रेप, साध्वी ऋतंभरा हिंदुओं पर हमले को लेकर भड़क गई


बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो हमले और मोहम्मद युनुस (Muhammad Yunus) सरकार के मंत्रीयों की भारत और हिंदुओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस बीच साध्वी ऋतंभरा ने बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर हमले को लेकर भड़क गई हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हर उम्र की हिंदू महिलाओं (Hindu Women) के साथ रेप और बदतमीजी हो रही है, जो सारे हिंदू समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

Delhi: Spiritual leader Sadhvi Rithambara says, "In Bangladesh, Hindu minorities, including women, children, youth, monks, and their homes and livelihoods, are facing severe persecution. Their homes are being destroyed, women are being humiliated, and incidents of gang rape are… pic.twitter.com/N6uxwZolMQ

— IANS (@ians_india) December 10, 2024

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि भारत के छोटे-छोटे मुद्दों पर बोलने वाला यूएन बांग्लादेश की स्थिति को लेकर चुप क्यों है? उन्होंने मोदी सरकार से बांग्लादेश पर दवाब बनाने की अपील की।

‘बांग्लादेश में दूर-दूर तक इंसानियत नहीं’

साध्वी ऋतंभरा ने कहा, “हम यही चाहते हैं कि बांग्लादेश में हमारा हिंदु सुरक्षित हो। वहां इंसानियत दूर-दूर तक नहीं है। बांग्लादेश में बच्चों के साथ जो व्यवहार हो रहा है, वैसा तो शायद भेड़िए भी करते हैं। अत्याचार सहने की भी एक सीमा होती है. बहुत रगड़ा जाता है तो चंदन से भी आग नहीं निकलती है। यूनाइटेड नेशन पर सवाल उठाते हुए साध्वी ऋतंभरा ने कहा, “हम यूएन से कहना चाहते हैं, जो भारत में होने वाली छोटी-छोटी बात पर बोल देता है, वो बांग्लादेश में हो रही इतनी बड़ी बात पर चुप क्यों है? हिंदू होना कोई अपराध नहीं है। हिंदू समाज की करुणा, सहजता और सरलता को कायरता के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Delhi: Spiritual leader Sadhvi Rithambara says, "In Bangladesh, Hindu minorities, including women, children, youth, monks, and their homes and livelihoods, are facing severe persecution. Their homes are being destroyed, women are being humiliated, and incidents of gang rape are… pic.twitter.com/N6uxwZolMQ

— IANS (@ians_india) December 10, 2024

बांग्लादेश के साथ संबंध पर बोलीं साध्वी ऋतंभरा

उन्होंने कहा, “सरकार बांग्लादेश पर दवाब बनाएं। हमारे विदेश सचिव वहां गए हैं, लेकिन अब उससे ज्यादा की जरूरत है। बांग्लादेश से संबंध रखना जरूरी है, लेकिन यह तभी सही मायने में होगा जब वहां की सरकार हमारे हिंदू भाइयों की और अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की जिम्मेदारी ले।

Delhi: Spiritual leader Sadhvi Rithambara says, "…It’s all about the fight over who will capture the Muslim vote bank. But let’s not discuss that right now. Today’s focus should solely be on stopping the atrocities against Hindus in Bangladesh. For this cause, people from all… pic.twitter.com/YkayzgcMzD

— IANS (@ians_india) December 10, 2024

अमेरिका और यूरोप ने बंग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर जताई चिंता

अमेरिका और यूरोप के विभिन्न हिंदू समूहों से मिलकर बने बांग्लादेशी अल्पसंख्यक गठबंधन ने संयुक्त राष्ट्र से बांग्लादेश में हिंदुओं के लक्षित उत्पीड़न को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। बांग्लादेशी अल्पसंख्यक गठबंधन (बीएमए) का हिस्सा केयर्स ग्लोबल की ऋचा गौतम ने कहा, “हिंदुओं और बौद्धों का उत्पीड़न महज शासन की उपेक्षा का मामला नहीं है. यह मानवता की अंतरात्मा और उसके उदासीन प्रयासों पर एक धब्बा है.”  

VIEW MORE

Category News