शादी का झांसा देकर युवती से बनाया शारीरिक संबंध, फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले 15 लाख


 बिलासपुर। प्यार का दिखावा, शादी का वादा और फिर विश्वासघात का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती कर एक युवती को धोखा देने वाला शातिर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी ने पहले शादी का झांसा देकर युवती का शोषण किया और फिर उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये अपने खाते में जमा कराया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शुभम भापकर (26 वर्ष) को पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है. यह मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है.

युवती को कैसे जाल में फंसाया आरोपी

पीड़िता ने थाना तारबाहर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी सोशल मीडिया पर आरोपी शुभम भापकर (26 वर्ष), निवासी अहमदनगर (पुणे) से पहचान हुई थी. आरोपी ने पहले मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू की और फिर अपनी नजदीकियां बढ़ाया और विश्वास में लेकर पीड़िता को होटल में बुलाया. दिर शादी का झांसा देकर उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद आरोपी ने घटना का फोटो व वीडियो बना लिया और पीड़िता को ब्लैकमेल कर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा.पीड़िता के जब शादी करने के लिए कहा तो आनाकानी करने लगा और बनाए गए फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर अलग-अलग किस्तों में अपने खाता में पीड़िता से लगभग 15 लाख रुपये जमा करा लिया.

पीड़िता की शिकायत पर तारबाहर पुलिस तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन पुणे, अहमदनगर में ट्रेस किया गया. जिसपर तत्काल एक पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने पुणे रवाना हुई और लोकेशन के आधार पर दबिश देकर आरोपी को एक होटल से गिरफ्तार किया. इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया. जिसके बाद पुलिस आरोपी शुभम भापकर को लेकर तारबाहर पहुंची और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

VIEW MORE

Category News