17 हजार करोड़ रुपए… फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने पहुंचे सीएम साय…रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे कल


  रायपुर. छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था सहित लंबित मुद्दे के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान श्री बघेल ने सीएमआर दर अंतर्गत वैट की स्वीकृति, खाद्य सब्सिडी दावा, फोर्टिफाइड चावल तथा एनएफएसए मार्जिन सहित विभिन्न लंबित मुद्दे से संबंधित 17,150 करोड़ रुपए की राशि छत्तीसगढ़ को प्रदान करने का आग्रह किया. इस पर श्री जोशी ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश अपने अधिकारियों को दिए. श्री बघेल ने श्री जोशी को बताया कि छत्तीसगढ़ के किसानों से इस खरीफ सीजन में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है. इससे लगभग 107.20 लाख मीट्रिक टन कस्टम मिलिंग चावल निर्मित होगा. इसमें 93 लाख मीट्रिक टन केंद्रीय पूल व 14.20 लाख मीट्रिक टन राज्य पूल शामिल है. जबकि खाद्य विभाग केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय पूल अंतर्गत 70 लाख मीट्रिक टन (54 लाख मीट्रिक टन एफसीआई और 16 लाख मीट्रिक टन नान के लिए कस्टम मिलिंग चावल) उपार्जन की अनुमति दी गई है.

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने पहुंचे सीएम साय

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने राजधानी के मैग्नेटो मॉल पहुंचे. इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं .

मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए, क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था. यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी. फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला, बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ फिल्म देखने पहुंचे.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे कल

रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन की मतगणना 23 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. मतगणना कुल 19 राउंड में पूरी होगी. शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में मतगणना की प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. भाजपा के सुनील सोनी व कांग्रेस के आकाश शर्मा समेत 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यहां बीते 13 नवंबर को हुए मतदान में 50 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 51 – रायपुर नगर दक्षिण के उपनिर्वाचन के लिए 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त मतगणना के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. मतगणना का कार्य 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी. पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होने के बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारंभ होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना हॉल में ईवीएम में पड़े मतों की मतगणना हॉल में ईवीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. यह गणना कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी. पोस्टल गणना कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी. पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 1 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है. मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपादित करेंगे. मतगणना हॉल में ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना की जानकारी को संधारित करने के लिए डाटा कम्पाइलेशन व अपलोडिंग सेक्शन बनाया गया है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना हॉल में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा. रिटर्निंग ऑफिसर किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर या मतगणना हॉल से बाहर जाने को कह सकते हैं और यह निर्देश बाध्यकारी होगा. मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे – मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, तम्बाकू, गुटखा आदि ले जाना प्रतिबंधित है.

VIEW MORE

Category News