साय रायगढ़ को देंगे करोड़ों की सौगात, आयुष्मान कार्ड बनाने आज से अभियान, रायगढ़ में सेना भर्ती रैली, आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता पदों पर भर्ती के लिए मंगाए आवेदन


रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ के दौरे पर रहेंगे, जहां 43 करोड़ की लागत से बनने जा रहे नालंदा परिसर की आधारशिला रखने के बाद विभिन्न कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जिलेवासियों को 135 करोड़ 09 लाख के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसमें 97 करोड़ 51 लाख के 69 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 58 लाख के 13 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

आज से रायपुर में चलाया जाएगा आयुष्मान कार्ड महा अभियान

रायपुर. राजधानी रायपुर में 3 , 4, एवं 5 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक आयुष्मानकार्ड महाअभियान चलाया जाएगा. जिला प्रशासन ने सभी से अपील की है कि आयुष्मानकार्ड महाअभियान में आएं और अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड और 70 एवं 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड निःशुल्क बनवाएं. इसके लिए आप अपना आवश्यक दस्तावेज राशनकार्ड और आधारकार्ड लेकर अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर, समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों एवं चिन्हांकित शिविर स्थल (समस्त वार्ड) में जाएं और अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का निःशुल्क आयुष्मानकार्ड पंजीयन कराएं.

रायगढ़ में सेना भर्ती रैली 4 से 12 दिसम्बर 2024 तक

दुर्ग. सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा 04 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ स्टेडियम, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरुष अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए सभी श्रेणियों की भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. रैली के लिए उम्मीदवारों द्वारा पंजीकरण फरवरी-मार्च में ऑनलाइन किया गया था और अप्रैल-मई 2024 में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. ऑनलाइन सीईई का रिजल्ट मई-जून 2024 में घोषित किया गया था और शोर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ई-मेल के माध्यम से सूचित किया गया था. उम्मीदवारों को रैली एडमिट कार्ड में दी गई तारीख और समय पर रायगढ़ स्टेडियम, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के गेट पर रिपोर्ट करना है. उम्मीदवारों को अपने साथ रैली एडमिट कार्ड, 8वीं, 10वीं, 12वीं, व स्नातक की मार्कशीट, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र शपथ पत्र, एनसीसी, खेल, आईटीआई, ड्राइविंग लाइसेंस, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट और जे आई ए और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर लेकर आना है. जिला प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों के लिए रुकने व रायगढ़ रेलवे स्टेशन तथा रायगढ़ बस स्टैंड से लाने और ले जाने के लिए बस की निःशुल्क व्यवस्था की गई है.

आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता पदों पर आवेदन 9 से

बिलासपुर. एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका एवं कार्यकर्ता पदों पर भरती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वार्ड क्रमांक 59 शहीद मंगल पाण्डे नगर, वार्ड 44 शंकर नगर, वार्ड 22 डॉ. भीमराव अम्बेडकर नगर के आंगनबाड़ी केन्द्रों 83, 60, 10 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर, वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर, वार्ड क्रमाकं 21 गुरूघसीदास नगर, वार्ड क्रमांक 45 शहीद हेमू कालानी नगर, वार्ड क्रमाकं 46 गणेश नगर, वार्ड क्रमांक 60 कपिल नगर, वार्ड क्रमांक 69 बिलासा दाई केंवट नगर एवं वार्ड क्रमांक 70 त्रिपुर सुंदरी नगर के आंगनबाड़ी केन्द्रों 149, 17, 3, 7, 191, 196, 170, 123, 162, 261 एवं 263 में आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्त होनी है. इच्छुक आवेदिका 9 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं.

धान भीगा तो जिम्मेदारी केंद्र प्रभारी की : कलेक्टर

बलौदाबाजार. मौसम में नमी एवं संभावित बारिश को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने पत्र जारी कर सभी धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को धान को बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत सभी केंद्रों में कवर कैंप रखने कहा गया है. उन्होंने दो टूक कहा है कि बारिश से धान भीगा तो सीधा कार्रवाई खरीदी केंद्र प्रभारी पर होगा। इसके लिए जिम्मेदार स्वयं होगा। उन्होंने कहा कि किसान सुबह सुबह धान बेचने आते है तो उनके लिए अलाव जलाने की व्यवस्था भी करनी चाहिए। अभी एकाएक तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है जिससे जिले में ठंड बढ़ गयी है। इसके साथ ही सभी एसडीएम,नायब तहसीलदार, तहसीलदार,जनपद सीईओ,सहकारिता, बैंक,खाद्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण कर कार्यालय को प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिए हैं।

VIEW MORE

Category News