जानें क्यों है इतना अहम होने वाला है पीएम मोदी का अमेरिका दौरा


PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर जाएंगे. पीएम मोदी के दौरे के लिए अमेरिका में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. भारतीय समुदाय के लोगों में पीएम मोदी की यात्रा को लेकर खासा जोश है.  प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे.  पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे तथा इसके एक दिन बाद यानी 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन उनके सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे.

क्यों अहम है पीएम मोदी का ये दौरा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा उच्चतम स्तर के सम्मान को दर्शाती है और यह भारत के इतिहास में केवल दो बार हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. प्रधानमंत्री ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था. 

विदेश मंत्री ने कहा कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने इसे दो बार संबोधित नहीं किया है. तो, यह पहली बार होगा.  दुनिया भर में विंस्टन चर्चिल, नेल्सन मंडेला. इसलिए, बहुत कम लोग हैं जिन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को दो बार संबोधित किया है, इसलिए इसका महत्व बहुत बड़ा है.  पीएम मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा करने वाले तीसरे भारतीय नेता हैं. पिछले दो राजकीय दौरे जून 1963 में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और नवंबर 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा किए गए थे.

हो सकते हैं ये करार : पीएम मोदी के दौरे के दौरान कई बिजनेस और डिफेंस डील होने की संभावना जताई जा रही है. अब तक 22 हजार करोड़ रुपये के आर्म्ड ड्रोन्स और 350 लड़ाकू विमानों के लिए इंजन बनाने की तकनीक अमेरिका से खरीदने की डील तय की गई है.



VIEW MORE

Category News