SCG Health Desk : वर्तमान समय में गैजेट के तरफ हमारी निर्भरता बढती जा रही . हम पल भर भी खुद मोबाइल आदि से दूर नहीं रख पाते . हश्र यह हो रहा है कि लोगो की आँखों की दृष्टि के साथ जीवन के प्रति दृष्टिकोण भी कमजोर हो रहा है. बच्चे और छात्र ज्यादा प्रभावित हो रहे है . ऐसे में जितना जरुरी नेत्र परिक्षण कराना है उतना ही जरुरी है माइंड को हेल्दी रखना. उक्त बातें नुआपाड़ा खरियार, ओडिशा में नेशनल कॉलेज में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा आयोजित होलिस्टिक हेल्थ सेमिनार एवं नेत्र जांच शिविर की दौरान श्री गणेश विनायक हॉस्पिटल रायपुर के डायरेक्टर डॉ अनिल गुप्ता ने कही .
चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा
कॉलेज के ज़रूरतमंद बच्चो को रेनकॉट वितरित किया
गया. साथ ही चैम्बर ऑफ़ कमर के प्रेसिडेंट संदीप शर्मा एवम् सचिव प्रेम
साहू द्वारा कॉलेज में पढ़ रही मेधाबी छात्रा कुंती माझी जो बचपन से बिना दोनों
हाथ के पढ़ाई कर रही है उसकी Higher
एजुकेशन (ग्रेजुएशन) की
दो वर्ष का कॉलेज फी प्रिंसिपल के पास जमा करवाया गया और उनकी उजवाल भविष्य की
कामना किए। !!