हादसों का गुरुवार, 12 की मौत, सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, होली से पहले गांव में खूनी खेल, Love Triangle में नाबालिग की हत्या…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें


महासमुंद। एनएच 353 पर बागबाहरा के पास गुरुवार को कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही खल्लारी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला।  बलौदाबाजार। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनौरी में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल है। हादसे के बाद कार चालक ने पलारी थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया। बेमेतरा। होली के त्योहार से पहले बेमेतरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक परिवार त्योहार मनाने अपने घर जा रहा था, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. इस भीषण हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.  बालोद। जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में होली से पहले एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मरकटोला गांव में पति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है।


VIEW MORE

Category News