लम्बे समय तक थकान बने रहना गम्भीर बीमारी


Chronic Fatigue Syndrome : 

आजकल के लाइफस्टाइल के कारण हर किसी की जिंदगी में भागदौड़ मची रहती है। हर कोई आपको दुखी और तनावग्रस्त दिखाई देगा। मगर इन सब के बीच आप कभी-कभी खुद को एनर्जेटिक और खुश भी महसूस करती होंगी। ज़्यादा काम की वजह से थक जाना आम बात है, लेकिन यदि आराम करने के बाद भी आपकी थकान नहीं मिटती, तो यह एक गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है। जिसे क्रोनिक फटिग सिंड्रोम (Chronic Fatigue Syndrome) कहा जाता है।

काफी ज़्यादा थकान
आराम करने के बावजूद सुधार न होना
कोई भी एक्टिविटी न कर पाना
इस तरह आपको कभी पहले महसूस न हुआ हो
याद्दाश्त या एकाग्रता की समस्या
गला खराब होना
सिर दर्द
आपकी गर्दन या बगल में बढ़े हुए लिम्फ नोड्स
मांसपेशी या जोड़ों का दर्द
चक्कर आना जो लेटने या बैठने से खड़े होने तक बढ़ जाता है

VIEW MORE

Category News