अबूझमाड़ में दो दिनों से रुक-रुककर फायरिंग जारी, 2 महिला समेत 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद


नारायणपुर. दंतेवाडा और नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. 4 जनवरी की शाम से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है. नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिले दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. जहां सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों का आमना सामना हो गया. इस मुठभेड़ में डीआरजी के प्रधान आरक्षक शहीद हो गए. वहीं जवानों ने 5 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया. इसमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. इसके अलावा मृत नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर शामिल, जिनकी शिनाख्त की जा रही है. वहीं मौके से AK 47, SLR Rifle जैसे कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं. क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है.


VIEW MORE

Category News