रायपुर/बिलासपुर। रेलवे स्टेशन के नए अग्रिम आरक्षण केन्द्र में नक़ाबपोश चोर ने रात को धावा बोल दिया. रोशनदान से पीआरएस के अंदर घुसा. इसके बाद उसके अंदर लगे सभी सीसीटीवी को ऊपर कर चोरी किया. चोर को टिकट काउंटर में रखे करीब पांच सौ रूपए के चिल्हर मिले. उसको लेकर फरार हो गया. घटना गुरूवार की रात करीब तीन बजे की है. जोनल रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहे है. इसके कारण स्टेशन के गेट नंबर एक के पास स्थित रेलवे आरक्षण केन्द्र (पीआरएस) को हटाकर रेलवे बाक्सिंग ग्राउण्ड की तरफ रेलवे टीटीई रेस्ट रूम के बगल में स्थित स्काउट एवं गाडट के ऑफिस में शिफ्ट किया गया है. जहां पीआरएस से लोग टिकट खरीद रहे है. गुरूवार की रात करीब तीन बजे रेलवे आरक्षण केन्द्र के काउंटर के रोशनदान से चोर अंदर घुसे. इन लोगों ने अपने चेहरे को गमछे से छुपा रखा था. सिर्फ उनकी आंख दिखाई दे रही थी.चोर ने पीआरएस के अंदर जाने के बाद सबसे पहले वहां लगे सीसी कैमरे को ऊपर कर दिया. इसके बाद चोर से बारी-बारी से पीआरएस के सभी काउंटरों के दराज को खोल कर देखा. उसमें कुछ चिल्हर नोट रखे हुए थे. ताकि दूसरे दिन सुबह टिकट खरीदने पहुंचे लोगों को टिकट देने में परेशानी न हो. अब आरपीएफ को इस चोर की तलाश है.

पाकिस्तानी हिंदुओं ने अब छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम शर्मा से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई
By User
26th Apr, 2025
शादी समारोह में शामिल एक युवक पर मधुमक्खियों ने झुंड बनाकर हमला किया, हालत गंभीर
By User
25th Apr, 2025
रोपवे ट्रॉली टूटने से रामसेवक पैकरा सहित 4 भाजपा नेता घायल, मचा हड़कंप, देखें वीडियो
By User
25th Apr, 2025
Advertise










Most Popular
Top Trending
-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर स्थित कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण
By Newsdesk 18th Sep, 2023