फसल कटाई को लेकर कुआकोंडा ब्लॉक के श्यामगिरी गांव में दो पक्षों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट तक


दंतेवाड़ा। फसल कटाई को लेकर कुआकोंडा ब्लॉक के श्यामगिरी गांव में दो पक्षों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया. स्थिति बिगड़ते देख गांव में एएसपी-डीएसपी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं घटना में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है. 

घटना की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने बताया कि फसल काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद की बात सामने आई थी. जानकारी मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए हैं. इनके अलावा एडिशनल एसपी और डीएसपी के साथ पुलिस बल तैनात है. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है. एक-दो लोगों को मामूली चोट आई है, जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार जारी है.

VIEW MORE

Category News