बिलासपुर . छ्त्तीसगढ़ उच्च. माध्य. शाला बिलासपुर मे 24 जुलाई को लोकमान्या बाल गंगाधर तिलक एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती धूम धाम से मनाई गई । कार्यक्रम के मुख्या अतिथि उद्योग पति एवं समाज सेवी प्रवीण झा, विसिष्ठ अतिथि व्यवसाई एवं समाजसेवी एसके सिंह, कार्यक्रम उद्धघाटन माँ सरस्वती एवं महापुरुषों के प्रति भाव के सामने दीप प्रजवलित किया गया, उसके पश्चात अभ्यागतो का परिचय शाला के विसिष्ठ व्यख्याता मधुर कांत शर्मा ने देते हुए शाला इतिहास पर प्रकाश डाला. इस दौरान मुख्य अतिथि के स्वागत शाला प्राचार्य प्रशांत चिपड़े ने किया जहाँ पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर इसी प्रकार विसिष्ट अभ्यागत एसके सिंह का स्वागत प्रभारी अंजनी शर्मा ने किया. छात्रा संतोषी ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कि, क्लास 10वी छात्र कुलभूषण ने लोकमान्या तिलक के जीवनी पर प्रकाश डाला शाला के वरिष्ठ शिक्षक उदय एवं शिक्षिका कुमारी जाग्रति अग्रवाल ने भी छात्रों को सम्बोधित किया इस वसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रवीण झा जी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुवे छात्रों को लगन से पढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं अपने मिशन की ओर चर्चा करते हुवे शिक्षा और सख्या के छेत्र मे जनजागरण की बात कही विसिष्ठ अतिथि एस . के . सिंह जी ने महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लेकर शिक्षा को सर्वांगिड़ विकास का अंग बताया उन्होंने शाला को शिक्षक रचित गीता रहस्य पंचतंत्र की कथाय इत्यादि पुस्तके इत्यादि प्रदान की ,इस अवसर पर क्लास 6वी से 9वी तक के छात्र छात्रााओ को गड़वेश वितरण किया गया प्राचार्य प्रशांत चिपड़े ने आभार प्रदर्शन किया कार्यक्रम का संचालन कुमारी सोनाली भट्टाचार्य ने किया इस अवसर पर शाला के शिक्षक ने चंद्रशेखर विठालकर दिलीप कुमार शर्मा प्रीती बाकरे ,अलोक जायशवल , नर्मदा अवनीश जी एवं बड़ी संख्या मे शाला के छात्र, छात्रा उपस्थित रहे । यह जानकारी शाला के खेल प्रभारी अख्तर खान ने दी।
Advertise










Top Trending
-
शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं, गंदा पानी पीने को लोग मजबूर
By Newsdesk 30th Apr, 2025 -
आज गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की भी जताई संभावना
By Newsdesk 30th Apr, 2025 -
दो महिलाएं, नकली सोने के बदले असली गहना और कैश लेकर हुईं फरार
By Newsdesk 30th Apr, 2025