16 पौवा देशी मदिरा मशाला के साथ आरोपिया कमला बेसरा गिरफ्तार


 SCG NEWS ,,,,, रायपुर - पुलिस 16 पौवा देशी मदिरा मशाला के साथ आरोपिया कमला बेसरा गिरफ्तार 
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


                            दिनांक 19.08.2024 को थाना गुढियारी पुलिस को सूचना मिली कि खालबाडा तिरंगा अण्डा सेंटर के पीछे एक महिला अपने पास शराब रखी हुई है, जो शराब को सफेद नीला हरा रंग थैला में रखी हुई है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गुढियारी को सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने निर्देशन पर मुखबीर की सूचना में बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया, आरोपिया श्रीमती कमला बेसरा पति स्व. देखन बेसरा उम्र 50 वर्ष साकिन खालबाडा तिरंगा अण्डा सेंटर के पीछे थाना गुढियारी रायपुर के पास रखे थैला की तलाशी लेने पर थैला में 16 पौवा देशी मदिरा मशाला रखा होना पाया गया, जिसपर आरोपिया कमल बेसरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सफेद नीला हरा रंग के थैला में रखे 16 पौवा देशी मदिरा मशाला कीमती 1760 रूपये बिक्री रकम 220 रूपये जुमला कीमती 1980 रूपये जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 542/24 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। 


गिरफ्तार आरोपिया - श्रीमती कमला बेसरा पति स्व. देखन बेसरा उम्र 50 वर्ष साकिन खालबाडा तिरंगा अण्डा सेंटर के पीछे थाना गुढियारी रायपुर

VIEW MORE

Category News