स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया में छात्रसंघ शपथ-ग्रहण समारोह संपन्न



SCG news,,,,,,,,,कोरिया/स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया में छात्रसंघ शपथ-ग्रहण समारोह अधिष्ठाता डॉ. डी.के. गुप्ता की अध्यक्षता में विधायक बैकुंठपुर भईयालाल राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कोरिया कृष्णबिहारी जायसवाल के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ राजकीय गीत एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कुलगीत का सामूहिक गायन किया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अधिष्ठाता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

 महाविद्यालय छात्रसंघ के नवनामांकित पदाधिकारी चेतन कुमार बंजारे अध्यक्ष, अस्मिता श्रीवास्तव सचिव, अंशिका वर्मा संयुक्त सचिव एवं पंकज कुमार सिंह चतुर्थ वर्ष, नेहा यादव द्वितीय वर्ष तथा शालिनी सिंह प्रथम वर्ष कक्षा प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि ने पद एवं कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को देश के सर्वांगीण विकास में कृषि छात्र होने के नाते अपना अहम योगदान देने के लिए अध्ययनशील तथा सदैव तत्पर रहने के लिए अभिप्रेरित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती पर अधिक बल देने के लिए सभी से आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

 इस अवसर पर विकसित भारत @2047 के तहत छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रस्तुत आकर्षक रंगोली एवं पोस्टर का अतिथियों ने मुआयना किया। रंगोली प्रतियोगिता में जागृति घोष, सेजल विश्वकर्मा एवं ईशा बेदी बारा ने प्रथम, शारदा राजपूत एवं डॉली राजवाड़े ने द्वितीय तथा लीलाधर देवांगन ने तृतीय स्थान अर्जित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया जायसवाल एवं गरिमा जोशी ने प्रथम, रूपा बघेल एवं मिल्का लकड़ा ने द्वितीय तथा पूर्णिमा यादव एवं अर्चना मसराम ने तृतीय स्थान अर्जित किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गयीं। 

मंच-संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार घृतलहरे ने किया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राहुल आर्य, छात्रसंघ प्रभारी डॉ. एस.के. सिंह सहित प्राध्यापकगण पुनेश्वर सिंह पैकरा, डॉ. संदीप नवरंग, डॉ. विशाखा तिवारी, डॉ. गजाला अमीन, अंकुर गुप्ता, कर्मचारीगण कौशल कुमार, प्रभात गुप्ता, कृष्ण कुमार साहू एवं छात्र-छात्रायें तथा ग्राम सरपंच नारायण सिंह, प्रतिष्ठित ग्रामवासी रमेश राजवाड़े, प्रदीप कुमार गुप्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

VIEW MORE

Category News