प्रत्येक नर्सिंग स्टाफ को CPR की ट्रेनिंग जरुरी : डॉ मंजु


रायपुर : समर्पण अस्पताल में आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. मंजू ने नर्सिंग स्टाफ को CPR कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन की ट्रेनिंग दी। डॉ मंजू ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य नर्सिंग स्टाफ को आपातकालीन स्थिति में मरीज़ों की जान बचाने के लिए तैयार करना था।

उन्होंने बताया कि हृदय गति रुकने जैसी स्थिति में सही समय पर दी गई CPR मरीज़ की जान बचाने में कितना प्रभावी हो सकता है। इस दौरान उन्होंने प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन के जरिए स्टाफ को CPR के सही तरीके सिखाए।

अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने इस प्रशिक्षण को काफी उपयोगी बताया और कहा कि इससे उनकी आपातकालीन स्थितियों में प्रतिक्रिया देने की क्षमता बेहतर होगी। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मंजू ने सभी स्टाफ को इस Skill को नियमित रूप से अभ्यास में लाने की सलाह दी।

 

VIEW MORE

Category News