रायपुर : उत्तर भारतीयों का एक महत्वपूर्ण पर्व है छठ. चार दिवसीय यह महापर्व इस वर्ष 5 नवम्बर की नहाय-खाय के साथ प्रारम्भ होगी. छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर द्वारा आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों ने सर्व सम्मति से छठ पूजा 2024 को भव्यता एवं पारम्परिकता के साथ मनाने का निर्णय लिया तथा आयोजन की रूपरेखा तैयार की .
समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि समिति ने रायपुर में 50 से अधिक स्थानों जैसे खारुन नदी का महादेव घाट, व्यास तालाब और अन्य तालाबो के किनारे इस वर्ष भी छठ पूजा धूमधाम से मनाया जायेगा . 7 नवम्बर को महादेव घाट पर संध्या महाआरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे अंतर्राष्ट्रीय लोक गायिका कल्पना पटवारी,गायत्री यादव, लोक गायिका परिणिति राव पटनायक एवं अन्य स्थानीय कलकार प्रस्तुति देंगे . इसके पूर्व समिति जिला प्रशासन और नगरनिगम के सहयोग से महादेव घाट सहित सभी घाटो की सफाई करेगी.
राजेश सिंह ने कहा प्राचीन काल से छठ महापर्व स्वच्छता का संदेश देता आ रहा है . छठ पर्व स्वच्छता का सबसे बड़ा प्रतीक है . मान्यताओं के अनुसार छठी मैया विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर है यह पर्व दुनिया का एकमात्र पर्व है जिसमे उगते और डूबते दोनों सूर्य की पूजा की जाती है . जो एकरूपता समानता और समरसता का प्रतीक है .