पत्रकार लापता, अपहरण की आशंका पर पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज…


बीजापुर। जिले के सक्रिय पत्रकार मुकेश चंद्राकर पिछले 3 दिनों से लापता है. परिजनों की अपहरण की आशंका पर पुलिस अब उनके घर और शहर के आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है. मामले के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. आईजी सुंदरराज पी ने मिले क्लू के आधार पर जांच जारी रहने की बात कही है.जानकारी के मुताबिक, मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम टी-शर्ट और शॉर्ट्स में घर से बाहर निकले थे. कुछ देर के बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया. रात तक घर नहीं लौटने पर उनके भाई और पत्रकार युकेश चंद्रकार ने करीबियों के घर, शहर में अलग-अलग जगह पता लगाया. कोई खबर नहीं मिलने पर युकेश चंद्रकार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पत्रकार के अपहरण पर IG सुंददराज पी ने कहा कि टीम को एक्टिव किया गया है. हमें कुछ क्लू मिला है. एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस की एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया है. शाम तक स्थिति क्लियर हो जाएगी.


VIEW MORE

Category News