अकलघरिया में ट्रकों की टक्कर,चिल्फी घाटी खाई में ट्रक गिरी , डायल 112 ने पहुंचाई मदद कोई हताहत नहीं


कवर्धा . चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत nh30 में आज सवेरे अकलघरिया में दो ट्रकों के बीच में जबरदस्त टक्कर हो गई वहीं चिल्फी घाटी क्षेत्र में ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचपी 1002 के ब्रेक फेल हो जाने के चलते खाई में गिर जाने से गंभीर हादसा हो गया गनीमत रही कि दोनों हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ 4 लोग घायल हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई घटना के बाद तत्काल चिल्पी थाना के इमरजेंसी सेवा में लगे डायल 112 ने पहुंच घायलों को मदद पहुँचाई। घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए चिल्फी थाना के डायल 112 के आरक्षक आशु तिवारी व चालक मुकेश मागरे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एनएससी कल घर के पास दो ट्रकों के बीच में टक्कर हो गई है घटना में 22 चक्का ट्रक आरजे 42 सी ए1910 एवं विपरीत दिशा से आ रही आईसर क्रमांक सीजी 07 सीजे 1610 दोनों के बीच में जमकर टक्कर हो गई जिससे टेलर का ड्राइवर घायल होकर ट्रेलर में फंसा हुआ था। डायल 112 एवं स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए ड्राइवर को बमुश्किल निकाला गया और उनसे उचित इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी पहुंचाया

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

एन एच 30 में आए दिन तेज रफ्तार के कारण हादसा होते रहता है आज के मामले में भी ऐसा ही हुआ आईसर ट्रक जबलपुर से रायपुर की ओर तेज गति से आ रही थी त्रीव मोड़ में गति कंट्रोल नहीं कर पाने के कारण रायपुर से राजस्थान की ओर जा रहे 22 चक्का ट्रक को टक्कर मार दी 22 चक्का ट्रक घटना के बाद सड़क किनारे खड़ी जाकर खड़ी हो गई लेकिन आईसर वाहन जाकर पलट गई घटना के बाद आईसर का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया 22 चक्का ट्रक के ड्राइवर को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

ब्रेक फेल होने से ट्रक गिरी खाई में

वही आज दोपहर एन एच 30 में घाट उतरते वक्त ब्रेक फेल होने के चलते एक ट्रक खाई में गिर गई जिससे चालक और परिचालक को मामूली चोटे आई है यहां पर भी घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डायल 112 की टीम में आरक्षक अमन वाहने व चालक सुखदेव धुर्वे ने पहुंचकर घायल हुए चालक राजकुमार व पुष्पेंद्र को घटनास्थल से तत्काल सी एस सी बोड़ला उचित इलाज हेतु पहुंचाया गया घटना के विषय में चालक राजकुमार ने बताया कि वह अपने वाहन एमपी 15 एचपी 1002 से रायपुर की ओर जा रहा था घाट उतरते समय अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया जिससे उसका नियंत्रण ट्रक पर से खो गया और गाड़ी खाई में गिर गई.

VIEW MORE

Category News