रायपुर. दुर्ग जिले के जामुल में रुद्र महायज्ञ में नकली शंकराचार्य के आने का विरोध धर्मसंघ, पीठपरिषद आदित्य वाहिनी और आनंद वाहिनी ने किया है. पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झम्मन शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 21 से 27 अप्रैल तक दुर्ग में रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नकली शंकराचार्य अधोक्षजानंद को बुलाया जा रहा है. उन्हें गोवर्धन मठ पुरी जगतगुरु शंकराचार्य के रूप में प्रचारित कर आमंत्रित किया जा रहा है, जिसका हम विरोध करते हैं. झम्मन शास्त्री ने कहा, यह फर्जी मामला है. इसमें कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. आयोजक के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वर्तमान में पुरी के प्रामाणिक शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज है. दुर्ग में पूरे मामले को लेकर हमने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जानकारी दी है. आगे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात मुख्यमंत्री रखेंगे.

जामुल में रुद्र महायज्ञ में नकली शंकराचार्य के आने का विरोध, झम्मन शास्त्री बोले – आयोजक पर हो कार्रवाई
By Newsdesk
17/04/2025
पाकिस्तानी हिंदुओं ने अब छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम शर्मा से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई
By User
26th Apr, 2025
Advertise










Top Trending
-
शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं, गंदा पानी पीने को लोग मजबूर
By Newsdesk 30th Apr, 2025 -
आज गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की भी जताई संभावना
By Newsdesk 30th Apr, 2025 -
दो महिलाएं, नकली सोने के बदले असली गहना और कैश लेकर हुईं फरार
By Newsdesk 30th Apr, 2025