राजिम. गरियाबंद के फिंगेश्वर ब्लॉक सहित अंचल के किसानों को खाद संकट का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी समितियों में खाद की भारी कमी के चलते किसान 200-300 रुपए प्रति बोरी अधिक कीमत चुकाने को मजबूर हैं। साथ ही 500-600 रुपये का जबरन अतिरिक्त सामान (लदान) लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इस आर्थिक शोषण से किसान मानसिक रूप से परेशान और आक्रोशित हैं। इसे लेकर किसानों ने 14 फरवरी से आंदोलन की चेतावनी दी है.भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के फिंगेश्वर ब्लॉक संयोजक रेखराम साहू ने कहा है कि यदि 12 फरवरी तक खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो 14 फरवरी से किसान आंदोलन करेंगे। राजिम-फिंगेश्वर मुख्य मार्ग पर चुरेना चौक पर क्षेत्र के किसान धरना प्रदर्शन करेंगे. इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस संबंध में 10 फरवरी को प्रशासन को लिखित सूचना दी जा चुकी है।

गिनाबहार में 42 घंटे का श्री हरी अखंड कीर्तन संपन्न, विजय आदित्य सिँह जूदेव हुए शामिल
By User
13th Mar, 2025
Advertise








Most Popular
Top Trending
-
प्रदेश में किया गया होलिका दहन, रायपुर में ‘स्त्री 2’ फिल्म की थीम पर होलिका की मूर्ति बना आकर्षण का केंद्र
By Newsdesk 14th Mar, 2025 -
नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया
By Newsdesk 13th Mar, 2025