उरला में हरेली त्यौहार के चार दिन पूर्व विद्यालय में ग्रीन डे का आयोजन किया गया


आज अर्पिता चिल्ड्रेन पब्लिक हाई स्कूल ,न्यू राजेंद्र नगर ,उरला में हरेली त्यौहार के चार दिन पूर्व विद्यालय में ग्रीन डे का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न प्रकार के फैंसी ड्रेस में आए कोई आम तो कोई अमरुद और कोई वृक्ष का स्वरूप लिए हुए थे विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बच्चों को रंग बिरंगी अंब्रेला  के साथ अंब्रेला डांस और छोटे बच्चों से नाव बनाकर पानी में जब चलना सिखाया तो बच्चे खुशी से झूम उठे वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने एक्टिविटीज के रूप में अपने दोस्तों को बताया कि विभिन्न प्रकार के सब्जियों को खाने से हम सभी को विभिन्न विटामिन प्राप्त होती है कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा दसवीं तक की बालिकाओं ने सुंदर छत्तीसगढ़ महतारी के रूप में अपना प्रदर्शन किया एवं रैली निकालकर लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि भीषण गर्मी से बचना है तो पेड़ पौधे लगाना होगा और उनका क्षण भी करना होगा l 


साथ ही बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन के साथ जैसे "सूखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार " पेड़ पौधे लगाएंगे धरती को स्वर्ग बनाएंगे, green India clean India, स्वच्छ भारत सुंदर भारत का उच्चारण करते हुए नगर भ्रमण किए l विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती नीतू सिन्हा जी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आह्वान एक पौधा मां के नाम के तहत विद्यालय के खेल मैदान में आम के पौधे का रोपण किया गया जिसमें विद्यालय की उपप्राचार्या  रश्मि मनहर तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाएं  विद्यार्थी उपस्थित रहे जिसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधक डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने दी

VIEW MORE

Category News