सौरभ साहू/ सुरजपुर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर का प्रथम बैठक जिला मुख्यालय सूरजपुर स्थित नया रेस्ट हाऊस में संपन्न हुआ। बैठक में कई विषयों पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद के दिशा निर्देश पर संभागीय अध्यक्ष राकेश जायसवाल और संभागीय संगठन सचिव वीरेंद्र पटेल के सहमति से सूरजपुर जिला अध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह के द्वारा जिला का नवीन कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिले के अंतर्गत आने वाले कुछ ब्लॉक स्तर का भी गठन किया गया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर के बैठक में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया से जुड़े सक्रिय पत्रकार उपस्थित रहे जहा जिला अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सूरजपुर की कार्यकारिणी का विस्तार और कुछ ब्लॉक स्तर का गठन पत्रकारों के कार्य क्षेत्र के अनुसार उनको जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारी बनाया गया।
सभी पत्रकारों के सुख दुख में शामिल होना जिला इकाई का होगा प्रथम उद्देश्य - मोहन प्रताप सिंह
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर के जिला अध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के दौरान आने वाली दिक्कतों से हमको डरना नहीं चाहिए, कवरेज के दौरान अगर किसी पत्रकार को कोई भी दिक्कत होती है तो उसके लिए हमारा संगठन पूरी तरह से पीडित पत्रकार की मदद के लिए तैयार खड़ा हैं। पत्रकार निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता करें। सभी पत्रकार एक होकर संगठन से जुड़े और किसी भी पत्रकार के साथ आपस में भेदभाव न करें। पत्रकारों को अपनी पत्रकारिता की मर्यादा में रहकर ही कार्य करना चाहिए वही हमारे जिला इकाई सूरजपुर संगठन का उद्देश्य सिर्फ अपने ही संघ से जुड़े पत्रकारों के साथ हो रहा उत्पीड़न के लिए साथ खड़ा रहना नहीं होगा बल्कि हमारे जैसे अन्य पत्रकारों के साथ उनका सुख दुख में शामिल होना प्रमुख उद्देश्य होगा।
जिला कार्यकारणी, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई - सुरजपुर
मोहन प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष, मोहित राजवाड़े जिला संरक्षक और सूरज साहू जिला संयुक्त संगठन सचिव,,जिला प्रवक्ता, लौकेश गौसवामी जिला उपाध्यक्ष, मिथलेश ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, अनिल कुमार रवि जिला उपाध्यक्ष, उदित नारायण ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, मोबिन खान मुख्य महासचिव, कमलजीत सिंह जिला सचिव, मनोज राजवाड़े जिला सचिव सुल्तान खान जिला सयुक्त सचिव, रमीज रजा जिला कार्यालय सचिव, राजेंद्र पासवान जिला मीडिया प्रभारी, शशि रंजन सिंह जिला कोषा अध्यक्ष।
ब्लॉक कार्यकारणी, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ भटगांव इकाई
शरद चंद्र द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष, शशांक गुप्ता ब्लॉक उपाध्यक्ष, जे. पी. गुप्ता ब्लॉक उपाध्यक्ष भटगांव, राजू जायसवाल ब्लॉक मुख्य महासचिव, राजेश गुप्ता - ब्लॉक सचिव, आयुष जायसवाल - ब्लॉक सयुक्त सचिव, श्याम गुप्ता ब्लॉक संगठन सचिव, वरुण गिरी ब्लॉक कार्यालय प्रभारी, अनूप जायसवाल ब्लॉक मीडिया प्रभारी।
ब्लॉक कार्यकारणी, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ - ओडगी इकाई
प्रियांशु यादव ब्लॉक अध्यक्ष, शशि जायसवाल ब्लॉक उपाध्यक्ष ओडगी, लव दुबे ब्लॉक मुख्य महासचिव ओडगी, कपिल यादव ब्लॉक सचिव ओडगी।
ब्लॉक कार्यकारणी, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ - भैयाथान इकाई
1. सोनू चौधरी ब्लॉक उपाध्यक्ष।
संभागीय पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर के नवीन कार्यकारिणी के विस्तार के लिए आयोजित बैठक मैं उपस्थित संभागीय अध्यक्ष राकेश जायसवाल और संभागीय संगठन सचिव विरेंद्र पटेल के द्वारा विस्तार किए गए जिले के नवीन कार्यकारणी और ब्लॉक स्तर के गठन में सम्मिलित पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं के साथ कहा की सूरजपुर जिला प्रदेश स्तर पर ऐसा संगठन बन कर उभरे और अपना एक नया आयाम लिखे वही प्रदेश स्तर से लेकर संभागीय स्तर के पदाधिकारी सूरजपुर जिला इकाई के साथ साथ खड़ा है।