,,,रोड शो में पहुंचे युवाओं ने कहा विकास उपाध्याय रायपुर की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाएंगे,,,,,,40 जगह में हुआ स्वागत,,लोगों ने बरसाए फुल और की आतिशबाजी।
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने शुक्रवार को पश्चिम एवं उत्तर विधानसभा मे धुआधार रोड शो की शुरुवात की।30 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में कार्यकर्ताओं और आम जनता ने विकास उपाध्याय का जोशीला स्वागत किया ।
रोड शो की शुरुआत टाटीबंध से की गयी जो आमनाका पेट्रोल पंप डगनिया रायपुरा सुंदर नगर स्वीपर कॉलोनी जी ई रोड राजकुमार कॉलेज चौबे कॉलोनी समता कॉलोनी अग्रसेन चौक कबीर नगर चौक रामनगर खालबाड़ा पहाड़ी चौक मंगल बाजार शुक्रवारी बाजार गुढ़ियारी हनुमान मंदिर अवधपुरी मैदान दुर्गा चौक पैराडाइज होटल खमतराई फ़ाफ़ाडीह देवेंद्र नगर नई मंडी पंडरी अवंती बाई चौक शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट कैनाल रोड होते हुए तेलीबांधा श्याम नगर छत्तीसगढ़ क्लब मोती बाग शास्त्री चौक काफी हाउस जयस्तंभ चौक शारदा चौक एमजी रोड रामसागर पारा तात्यपारा आजाद चौक पहुँची जहाँ गांधी पुतला के पास रोड शो का समापन किया गया।
इस दौरान रोड शो के माध्यम से जनता तक पहुंचे विकास उपाध्याय का लोगों ने जोशीले अंदाज में स्वागत किया आतिशबाजिया के साथ जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं ने खूब स्वागत किया,साथ ही महिलाओं ने आरती उतारकर उनको आशीर्वाद भी दिया कई जगह में धान और लड्डुओं से विकास उपाध्याय को तौला गया। महिलाओं ने नारियल भेंट कर उनका अभिनंदन किया,जगह-जगह रोड के दोनों किनारो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता मौजूद थे,विकास उपाध्याय ने हाथ जोड़कर कांग्रेस के पक्ष में वोट अपील की।
इस दौरान विकास उपाध्याय ने जगह-जगह सभाएं भी की सभा को संबोधित करते हुए विकास उपाध्याय ने कहा कि रायपुर की जनता के इस उत्साह को देखकर यह यकीन है कि रायपुर लोकसभा में इस बार परिवर्तन तय है आम जनता बेरोजगारी महंगाई से भारी त्रस्त है छोटे व्यापारी जीएसटी से परेशान हैं मोदी भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज यह स्थिति निर्मित हुई है अच्छे दिन का सपना दिखाकर मोदी सरकार ने आम जनता को ठगने का काम किया है पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थ घरेलू गैस की कीमतें लगातार बढ़ती रही लेकिन इन सभी के दामों को कंट्रोल करने में मोदी सरकार विफल रही जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा है।
कांग्रेस पार्टी ने इन सभी से राहत देने के लिए पांच न्याय और 25 गारंटी की घोषणा की है केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही आम जनता को निश्चित तौर पर बेरोजगारी और महंगाई से राहत मिलेगी।
इस रोड शो में विकास उपाध्याय के साथ शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे प्रमोद दुबे कन्हैया अग्रवाल ज्ञानेश् शर्मा सुंदर जोगी अनुराम साहू रितेश त्रिपाठी रामदास कुर्रे बंटी होरा कामरान अंसारी नीलम जगत जसबीर ढिल्लन वीरेंद्र देवांगन प्रकाश जगत सोहन शर्मा संदीप तिवारी भीम यादव योगेश तिवारी विकास अग्रवाल नीतिश शर्मा पंकज सिंह लकी ठाकुर प्रकाश माहेश्वरी संजीव विश्वकर्मा दाऊलाल साहू अरुण जांघेल कमल धृतलहरे चितरंगा साहू राकेश धोत्रे इंद्रजीत राजपूत निसार चांगल विमल गुप्ता हरीश साहू हैदर अली पंकज सिंह सीतेंद्र ठाकुर प्रकाश माणिकपुरी आशीष शिंदे दिनेश नसीने सुशील अग्रवाल नरेंद्र ठाकुर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शनिवार को होगा दक्षिण विधानसभा में रोड शो
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय शनिवार को दक्षिण विधानसभा में शाम 4:00 बजे रोड शो करेंगे रोड शो की शुरुआत गांधी मैदान कांग्रेस भवन से की जाएगी जो कोतवाली सदर बाजार सत्ती बाजार हंस बुक डिपो कंकाली पारा पुरानी बस्ती लिली चौक लोहार चौक लाखेनगर अश्विनी नगर सुंदर नगर मैत्री नगर रायपुरा चौक चांगोरा भाटा काला पुतला रिंग रोड चौक कुशालपुर दंतेश्वरी मंदिर गोपिया पारा महाराज बंद तालाब कैलाशपुरी मठपारा टिकरापारा संजय नगर संतोषी नगर नहर रोड पचपेड़ी नाका शैलेंद्र नगर टैगोर नगर कटोरा तालाब बूढ़ी माता मंदिर बैरन बाजार बैजनाथ पारा छोटा पारा होते हुए कांग्रेस भवन में रोड शो का समापन किया जाएगा।
बंशी कन्नौजे
मीडिया प्रभारी
रायपुर लोकसभा
9300381700