Jigra: अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर मूवी जिगरा में आलिया भट्ट दमदार एक्शन करती नजर आएंगी। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है। इसमें वह कंटीली तारों के सामने बैकपैक लेकर खड़ी नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक ओर पोस्टर उन्होंने शेयर किया है। इस पोस्टर में वेदांग रैना का इंटेंस लुक वायरल हो रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘चिंता मत करो, तुम मेरी सुरक्षा में हो।’ फिल्म में आलिया वेदांग की बहन का किरदार निभाती नजर आएंगी।
आलिया ने इस फिल्म में एक्शन किया है। इसके पहले हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में एक्शन किया था। जिगरा के बाद वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में शरवरी वाघ के साथ एक्शन और बेहतरीन स्टंट करती नजर आएंगी। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। वासन बाला के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।