बिन्नी एंड फैमिली का ट्रेलर रिलीज, इस स्टार की भतीजी करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू


Binny And Family : बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने जा रही है। वो फिल्म बिन्नी एंड फैमिली से बॉलीवुड डेब्यू करेगी। इस फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म में फैमिली ड्रामा, इमोशन और हल्का-फुल्का हास्य देखने को मिलेगा।

वरुण धवन ने अपनी भतीजी को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर अंजिनी के साथ “बिन्नी एंड फैमिली” के ट्रेलर लॉन्च की कुछ फोटो को शेयर किया है। वरुण धवन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, फिल्मों में आपका स्वागत है अंजिनी धवन।

अंजिनी 24 साल की हैं और ग्रेजुएट है। उनके पिता सिद्धार्थ धवन हैं, जोकि एक्टर रहे हैं। उन्होंने सीआईडी, सरफरोश-ए-हिंद से लेकर लवस्टोरी जैसी फिल्मों में काम किया हैं।

अंजिनी की पहली फिल्म “बिन्नी एंड फैमिली” लंदन में रहने वाली युवती बिन्नी और भारत के बिहार राज्य में रहने वाले उनके रूढ़िवादी दादा-दादी की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में उनकी लाइफ स्टाइल को दिखाया गया है। अंजिनी के अलावा फिल्म में राजेश कुमार, चारु शंकर, पंकज कपूर और हिमानी शिवपुरी भी नजर आएंगी।

VIEW MORE

Category News